गर्मी की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्कूल, परीक्षा से होगी पहले दिन की शुरूआत

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 10:53 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): करीब 41 दिनों की गर्मियों की छुट्टियों के बाद जिले के प्राइवेट व सरकारी स्कूल सोमवार से दोबारा खुल रहे हैं। सरकारी स्कूलों के खुलने से पहले जहां विभाग ने स्कूल प्रमुखों को कई पत्र जारी करके तमाम हिदायतें जारी कर दी हैं, वहीं निजी स्कूलों में छुट्टियों के बाद का पहला दिन एग्जाम-डे ही रहेगा।

जिले के करीब सभी स्कूलों में 1 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होनी हैं जिसका शैड्यूल स्कूलों की ओर से छुट्टियों से पहले ही स्टूडैंट्स को जारी कर दिया गया था। फिलहाल छुट्टियों के अंतिम पड़ाव में मस्ती करने की बजाय बच्चे अपने घरों या ट्यूशन सैंटरों पर नई क्लास की पहली परीक्षाओं की रिवीजन करते देखे जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने मई महीने में ही पारा 48 डिग्री होते देख बच्चों की सेहत के मद्देनजर सभी स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां करने के आदेश जारी कर दिए थे। सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जब उक्त आदेश जारी किए तो कई स्कूलों में तो मई महीने की परीक्षाएं चल रही थी तथा कइयों में अभी शुरू ही होनी थीं कि विभाीगय सख्ती के चलते स्कूलों ने छुट्टियों के बाद ही उक्त परीक्षाएं कंडक्ट करने का फैसला लिया। अब जब सोमवार से बच्चे स्कूल आएंगे तो कक्षाएं लगाने से पहले एग्जाम में अपीयर होंगे।

आनन-फानन के फैसलों से बिगड़ा स्कूलों का शैड्यूल

विभिन्न स्कूल प्रिंसीपलों की मानें तो स्कूलों ने नए सैशन की शुरूआत से पहले ही अपना पूरे वर्ष का शैड्यूल तैयार किया होता है लेकिन सरकार के आनन-फानन में जारी किए जाने वाले आदेशों के चलते स्कूलों का पूरा शैड्यूल भी गड़बड़ा जाता है। बात अगर सरकारी स्कूलों की करें तो जब छुट्टियां हुई थी तो इन स्कलों में कोई पेपर नहीं हो रहे थे। एक स्कूल प्रिंसीपल के मुताबिक विभाग ने स्कूलों में परीक्षाएं शुरू करने को लेकर 15 जुलाई की तारीख तय की थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया है। अब हम विभाग की ओर से जारी की जाने वाली नई डेटशीट का इंतजार करते हुए परीक्षाओं की तैयारी के लिए फोकस करेंगे। वहीं निजी स्कूलों के स्टाफ ने शनिवार को स्कूलों में पहुंचकर सोमवार से होने वाली परीक्षाओं की तैयारी की रूपरेखा तैयार कर ली है। श्री राम गलोबल स्कूल साऊथ सिटी ने तो मई टैस्ट ऑनलाइन ही कंडक्ट कर लिए थे जिसके रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित होंगे।

इन स्कूलों में होनी हैं परीक्षाएं

-जी.एन.पी.एस. माडल टाऊन एक्सटैंशन में 1 जुलाई से
-ननकाना साहिब स्कूल में 9वीं से 12वीं के 1 जुलाई से
-डी.ए.वी. स्कूल पक्खोवाल रोड 1 जुलाई से
-ग्रीनलैंड में 10वीं एवं 12वीं के 6 जुलाई
-बी.सी.एम. दुगरी में 11 जुलाई से
-आत्म स्कूल में 1 जुलाई से
-तेजा सिंह स्वतंत्र स्कूल में जुलाई के दूसरे सप्ताह से
-सतपाल मित्तल स्कूल में 10वीं और 12वीं के जुलाई की शुरूआत में
-आत्म देवकी निकेतन में 1 जुलाई से
-जी.एन.आई.पी.एस. माडल टाऊन में पैंडिंग एग्जाम 10 व 11 जुलाई
-एवरैस्ट स्कूल 4 जुलाई से
-ब्लॉस्म स्कूल मुंडियां में 4 जुलाई से
-सावन स्कूल में जुलाई के दूसरे हफ्ते से
-साई स्कूल डाबा में 8 जुलाई से
-सेंट थॉमस स्कूल में 2 से 9 जुलाई
-जी.एम.टी. इंटरनैशनल में जुलाई के पहले हफ्ते से पैंडिंग एग्जाम
-ए.वी.एम. स्कूल टिब्बा रोड में जुलाई के पहले हफ्ते से
-भारती बाल विद्या मंदिर में 3 जुलाई से
-सिमरन स्कूल ताजपुर रोड में 8 जुलाई से
-यू.एस.पी.सी. जैन स्कूल में 1 जुलाई से
-दर्शन एकैडमी में 9 जुलाई से
-पीस पब्लिक स्कूल में 1 जुलाई से
-फोटो 29एलडीएचएच विक्की 51 समेत लगाएं

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News