स्क्रैप स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:29 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव सिंह): औद्योगिक नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के मास्टर कॉलोनी स्थित रिहायशी इलाके में देर रात एक स्क्रैप स्टोर में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस भीषण आग को बुझाने के लिए देर रात तक दमकल की कई गाड़ियां लगी रही। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान किसी जनहानि की खबर नहीं है।

वहीं शहरवासियों और नगर पार्षद पुनीत ने रिहायशी इलाकों में बने ऐसे स्क्रैप स्टोरों पर सवाल उठाए हैं। नगर पार्षद ने कहा कि करीब पांच साल पहले भी इसी इलाके में स्क्रैप स्टोरों में आग लग गई थी, लेकिन आज भी इन स्क्रैप स्टोरों को रिहायशी इलाकों से बाहर नहीं निकाला जाता। पार्षद ने कहा कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचती, तो आग से रिहायशी इलाके में भी काफी नुकसान हो सकता था।

इस दौरान जानकारी देते हुए बाबू राम स्क्रैप स्टोर के मालिक ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जबकि स्टोर में रखा गत्ता और प्लास्टिक का सामान आग में पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि जब आग लगने की घटना सामने आई तो वह उस समय दुकान में बैठे थे और जब धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग बढ़ने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर ऑफिसर प्रदीप सिंह ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जबकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash