जेल में मची खलबली, मौके पर पहुंचे 150 पुलिसकर्मी, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:49 PM (IST)

फरीदकोट(चावला): एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से सेंट्रल मॉडर्न जेल, फरीदकोट में एक औचक एवं विस्तृत जांच अभियान चलाया गया। लगभग 150 पुलिस कर्मियों की 5 टीमें बनाकर कल सुबह लगभग 2 घंटे तक यह जांच अभियान चलाया गया।

यह तलाशी अभियान एस.पी. (जांच) फरीदकोट संदीप कुमार की देख-रेख में चलाया गया, जिसमें अरुण मुंडन डी.एस.पी. (जांच) फरीदकोट, चरणजीव लाबा, डी.एस.पी. (एन.डी.पी.एस.) फरीदकोट और जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस की 5 अलग-अलग टीमों ने जेल के हर हिस्से का निरीक्षण किया, जिसमें कैदियों की बैरक, कैंटीन, बाथरूम, चारदीवारी, निगरानी कैमरे और अन्य सुरक्षा प्रणालियों का गहनता से निरीक्षण किया गया।

इस संबंध में फरीदकोट के एस.पी. (जांच) संदीप कुमार ने बताया कि एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देशों पर उन्होंने डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों की निगरानी में पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाईं और जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी जेल की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग पुलिस टीमों ने जेल के हर हिस्से की गहनता से जांच की, जिसमें बैरक, कैंटीन, बाथरूम, चारदीवारी और निगरानी कैमरों की जांच शामिल थी। उन्होंने बताया कि महिला बैरकों की विशेष संवेदनशीलता और सुरक्षा नियमों के तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जांच की गई, इस दौरान महिला कैदियों की निजता का पूरा ध्यान रखा गया।

इस संबंध में एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा यह जांच किसी भी अवैध वस्तु या नशे की जांच और जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए की गई थी। इस अभियान को गुप्त रखा गया ताकि कोई शरारती तत्व इसकी जानकारी पाकर भाग न सके। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि अगर वे अपना घर किसी को किराए पर देते हैं तो पुलिस को सूचित करें क्योंकि कुछ आपराधिक तत्व ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News