Punjab : बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था सिक्योरिटी गार्ड, चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:06 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) :वारदात को अंजाम देने से पहले एक सिक्योरिटी गार्ड क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी पिस्तौल बरामद कर थाना कूमकलां में आम्र्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
जानकारी देते इंचार्ज बेअंत जुनेजा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जगविंदर सिंह निवासी गांव छदड़ा के रुप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कटानी कलां इलाके से तब दबोचा,जब किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज है,जिसमें 10 सितंबर 2024 को जमानत पर बाहर आया था। बरामद पिस्तौल खरीदने को लेकर पूछताछ की जा रही है।