घर में अकेली चाची को देख बेईमान हुआ भतीजे का दिल, किया शर्मनाक काम

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 08:12 PM (IST)

निहाल सिंह वाला(बावा/जगसीर): भतीजे की तरफ से चाची को घर में अकेली देख कर उसकी इज्जत लूटने की नीयत के साथ कपड़े फाडऩे पर थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने महिला के बयानों पर भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनजीत कौर पत्नी सुखमिंदर सिंह निवासी सैदोके ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मेरा पति खेतीबाड़ी का काम करता है और शाम को वह खाना खाकर घर से बाहर चला गया। रात करीब 9 बजे उसके जेठ का लड़का जगतार सिंह उर्फ बब्बू पुत्र जीत सिंह निवासी सैदोके हमारे घर आया और मुझे अकेली देख कर मेरी इज्जत लूटने की कोशिश करते हुए कपड़े उतारने लगा। जब मैंने उक्त का विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। 


पीड़िता ने कहा कि उसकी तरफ से शोर मचाने पर सुखमिंदर सिंह बाहर से भाग कर घर आ गया जिस को देख कर जगतार सिंह धमकी देता हुआ फरार हो गया। सुबह मेरे पति ने मुझे इलाज के लिए अस्पताल निहाल सिंह वाला में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News