पंजाब की राजनीति में बड़ा भूचाल! अकाली दल का बड़ा नेता BJP में शामिल

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:05 PM (IST)

फरीदकोट (चावला, राजन): पंजाब की राजनीति में आज बड़ी हलचल देखने को मिली है। अकाली दल के सीनियर नेता द्वारा आज भाजपा पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे संदीप सिंह सनी बराड़ आज शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर के भाजपा में शामिल होने के बाद, संदीप सिंह सनी बराड़ कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे, जहां सुखबीर बादल ने उन्हें अपना ओएसडी नियुक्त किया था, लेकिन अब संदीप सिंह सनी बराड़ आज कैप्टन अमरिंदर, जिन्हें वे अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं, की मौजूदगी में फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं।

PunjabKesari

ऑफिसर्स क्लब फरीदकोट में आयोजित एक समारोह के दौरान, कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा, पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, महासचिव अनिल सरीन और जिला अध्यक्ष गौरव कक्कड़ और जिला फरीदकोट नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सनी बराड़ को सिरोपा देकर भाजपा में शामिल किया गया। इस अवसर पर लोगों ने भाजपा के नारे लगाए और सनी के शामिल होने पर खुशी जताई और पूरे भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनी बराड़ के समर्थक और हलके के विभिन्न गांवों व शहरों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

PunjabKesari

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियों के कारण लोगों का विश्वास केवल भाजपा पर है और आने वाले समय में पंजाब भाजपा में अपना भविष्य देखता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से माहौल भाजपा के पक्ष में है। इसलिए उन्हें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है और भाजपा अपने दम पर पंजाब में सरकार बनाएगी। पंजाब सरकार द्वारा बिजली बोर्ड की संपत्तियां बेचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पीएयू की 1800 एकड़ जमीन भी बेचने की तैयारी कर ली है, लेकिन पंजाब के लोगों ने उसे सफल नहीं होने दिया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini