भाजपा के सीनियर नेता मनजिंदर सिरसा का दावा, 'एक्साइज पॉलिसी' को लेकर किया Tweet

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़: एक्साइज पॉलिसी को लेकर आम आदमी पार्टी मुश्किलों में घिरी हुई है। सरकार द्वारा बनाई एक्साइस पॉलिसी को लेकर राज्य के अफसर भी सवाल उठा रहे हैं।  यह दावा भाजपा पार्टी के सीनियर नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए किया है कि पंजाब सरकार के अधिकारियों ने राज्य के आबकारी मंत्री को पत्र लिखकर नई आबकारी नीति को समाप्त करने की मांग की है जो प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार के लिए एक उपकरण और समर्थन है। यह उनके आरोपों को सही साबित करता है कि केजरीवाल और सिसोदिया पंजाब में शराब घोटाले के दिल्ली मॉडल को लागू करना चाहते थे।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दखलअंदाजी के चलते यह एक्साइज पॉलिसी असितत्व में आई थी जिसकी तर्ज पर अब पंजाब में भी यह नीति लागू कर शराब विक्रेताओं को मुनाफा पहुंचाने का रास्ता साफ किया गया है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News