पंजाब में सनसनी: पहले एडवोकेट की रुकवाई कार, और फिर... दहशत में लोग

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:12 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। एडवोकेट पर हमलावरों ने गोली चला दी। घटना शुक्रवार शाम फरीदकोट में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव बरगाड़ी के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर एडवोकेट मनजोत सिंह शेरगिल पर गोली चलाकर उसका लैपटॉप, मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। 

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने वकील को पत्नी के केस में पैरवी न करने की धमकी दी है। यही नहीं हमलावरों ने पहले वकील की कार को रोका और फिर फायर किया। इसके बाद हमलावरों ने एडवोकेट को धमकियां देते हुए उसकी जांच पर गोली मार दी। घायल एडवोकेट को तुरन्त फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंधी जानकरी देते हुए घायल एडवोकेट ने बताया कि, कल शुक्रवार की शाम को जब वह गांव बरगाड़ी में गुड़ खरीदने के बाद बठिंडा लौट रहा था। इसी बीच बरगाड़ी लुक प्लॉट के पास एक सफेद कार ने उसको सामने से आकर रोक लिया। यहीं फायरिंग करके कार दरवाजा खोलने के लिए कहा। इसके बाद हमलावरों ने उसे कार में बैठकर कहा कि अपनी पत्नी अशीष कौर से जुड़े केस की पैरवी न करने की धमकी दी। जाते-जाते हमलावर एडवोके की जांघ में गोली मार गए और उसका लैपटॉप और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए।

एडवोकेट मनजोत सिंह ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जोकि उसके साथ नहीं रहती। उस पर हमला भी पत्नी की मौसी रुपिंदर कौर संधू और मौसा गुरदयाल सिंह संधू निवासी जयपुर ने करवाया है। ये हमला पूरी साजिश के तहत किया गया है क्योंकि हमलावर जाते समय उसका लैपटॉप और मोबाइल लेकर चले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News