Punjab : नौजवान के साथ सनसनीखेज हादसा, 10-11 दिन पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:26 PM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): कलानौर में किरण नदी के किनारे पैर फिसलन के कारण एक नौजवान के पानी में डूबने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना का पता चलते ही नौजवान के पारिवारिक सदस्यों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस थाना कलानौर में दी तुरंत घटना स्थान प्रति पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने बिना किसी देरी के खुद पानी में छलांग लगाकर नौजवानों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नौजवान डूब चुका था।

पुलिस द्वारा एन.डी.आर.एफ. की टीम को सूचित किया गया तथा एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा नौकाओं तथा गोताखोरों द्वारा डूबा हुए नौजवान को ढूंढ़ना शुरू कर दिया रात 7 बजे तक डूबा हुए नौजवान का कोई पता नहीं लगा। करीब 4 घंटे बीत जाने के बाद उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है जिसके करण उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके लड़के करण की 10-11 दिन पहले ही शादी हुई थी। उधर मौके पर पुलिस अधिकारी चंचल सिंह ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा डूबा हुए नौजवानों को ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है और जल्दी ही उसको ढूंढ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News