सनसनीखेज वारदात: घर से खेलने गए बच्चे का मिला श/व, हालत देख पुलिस भी रह गई दंग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:05 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लापता बच्चे की मौत होने की खबर सामने आई है। फाजिल्का में लापता 14 साल के हरप्रीत सिंह का शव दूसरे दिन संदिग्ध हालत में मिला। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

मामला फाजिल्का के अरनीवाला का है। मृतक बच्चा हरप्रीत इस गांव का रहने वाला है। परिवार के लोगों का कहना है कि, उनका बेटा मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब पड़ोसियों के घर खेलने के लिए गया था। लेकिन वह वापस नहीं आया। जिसके लापता होने की शिकायत दी गई। वहीं पिता ने कहा कि, उनके बेटे की हत्या करके शव को फेंका गया है, क्योंकि उनके बेटे का शव दूर खेतों में वाटर वर्क्स के नजदीक झाड़ियों में तिरपाल के बैग में लपेट कर फेंका गया।
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों का युवक उनके घर पर आकर उनके बेटे का साइकिल देकर कहने लगा कि वह खेलने के लिए गया है। काफी समय तक जब उनका बेटा वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। जब परिवार वालों को बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी। आज उनके बेटा का शव वारटवर्क्स के पास झाड़ियों में मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने परिवार वालों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि, जल्द ही आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

