प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे परिवार और प्रेमिका के पति को भी दी थी मौत, मिली फांसी की सजा

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 09:48 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): न्यायाधीश अरुण वशिष्ठ की अदालत ने केस को रेयर ऑफ रेयरैस्ट बताते हुए 4 हत्याओं के दोषी पलविंदर सिंह को फांसी व सहयोगी कर्मजीत कौर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 

जिला अटार्नी नवदीप गिरधर व शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि पलविंदर सिंह के संबंध उसके सीरी निर्मल सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर के साथ थे। इन संबंधों में सीरी निर्मल सिंह, पलविंदर की पत्नी सरबजीत कौर व उसके 2 बच्चे जशनप्रीत सिंह (4) व उसकी पुत्री गगनदीप कौर (6) रोड़ा बन रहे थे। योजना के अनुसार पलविंदर सिंह ने अपनी पत्नी सरबजीत कौर के नाम से 2 इंश्योरैंस पॉलिसियां एक्सीडैंट राइडर सहित खरीदी थीं व निर्मल सिंह के नाम से 2 इंश्योरैंस पॉलिसियां वारदात के 11 दिन पहले खरीदी थीं।

PunjabKesari, sentenced to death and life imprisonment to murderers

पलविंदर सिंह ने पुरानी मारुति कार खरीदी और 20 जून 2015 को पत्नी को दवा दिलाने के बहाने पत्नी सरबजीत कौर, सीरी निर्मल सिंह, अपने पुत्र जशनप्रीत सिंह, पुत्री गगनदीप कौर को कार में बिठा लिया, फिर कार को गंग नहर में फैंक दिया और स्वयं खिड़की खोलकर नहर से बाहर आ गया तथा शोर मचाकर लोगों को एकत्रित कर लिया। इसमें आरोपी की पत्नी, सीरी व दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद 27 जनवरी 2016 को पलविंदर सिंह व कर्मजीत कौर ने शादी करवाकर अदालत में प्रोटैक्शन पटीशन दायर की थी। मामला दर्ज होने के बाद सभी तथ्य सामने आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News