कंपनी की ओर से पेमैंट न मिलने पर खफा था ठेकेदार

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 03:05 PM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र): महानगर में 100 फीसदी सीवरेज-पानी के बहुकरोड़ी प्रोजैक्ट का काम कर रही त्रिवेणी इंजीनियरिंग व इंडस्ट्रीज के रोज गार्डन के नजदीक स्थित दफ्तर में उस वक्त हंगामा हो गया जब पेमैंट न मिलने से भड़के ठेकेदार ने कंपनी के डी.जी.एम. को दफ्तर में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डी.जी.एम. को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ठेकेदार घन्हैया लाल की कंपनी की ओर से पेमैंट बकाया खड़ी है व कंपनी उसकी पेमैंट नहीं दे रही। इससे खफा ठेकेदार घन्हैया लाल अपने कुछ साथियों को लेकर गुरुवार को त्रिवेणी कंपनी के रोज गार्डन स्थित दफ्तर में पहुंच गया। इस दौरान जब कंपनी के डी.जी.एम. वी.बी. शिवांगी दफ्तर से उठकर जाने लगे तो ठेकेदार व उसके साथियों ने उक्त अधिकारी को रास्ते में घेर लिया। उक्त  लोगों ने कंपनी के अधिकारी तथा अन्य स्टाफ को जबरन उसके दफ्तर में ही बंद कर दिया व बाहर से ताला जड़ दिया।  कंपनी के मुलाजिमों ने इसकी जानकारी थाना थर्मल पुलिस को दी। थाना थर्मल पुलिस के हवलदार इकबाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के साथ बातचीत की व दफ्तर का ताला खुलवाकर अधिकारी को बाहर निकाला। पुलिस अगली बातचीत के लिए दोनों पक्षों को थाना थर्मल ले गई जहां दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया।
 
क्या कहता है ठेकेदार
ठेकेदार कन्हैया लाल ने बताया कि उसने कंपनी के साथ 2 साल तक काम किया था जिसका करीब 55 लाख रुपए बकाया है। अधिकारियों के साथ कई बार पेमैंट देने की बात की गई लेकिन अधिकारी पैसे देने से टाल-मटोल करने लगे। दुखी होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। उसने बताया कि अब कंपनी ने उसे 7 लाख रुपए की पेमैंट तुरंत देने व बाकी राशि जल्द देने का आश्वासन दिया है। 

क्या कहती है पुलिस
थर्मल पुलिस के हवलदार इकबाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पेमैंट को लेकर विवाद था जिस कारण विवाद बढ़ गया था। अब कंपनी ने जल्द पेमैंट देने का आश्वासन दिया है जिस कारण मामला सुलझ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News