स्कूल संचालक द्वारा यौन शोषण मामला : रूपनगर पुलिस का बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 01:01 PM (IST)

नंगल : निजी स्कूल संचालक द्वारा कथित तौर पर लड़कियों के साथ किए शारीरिक शोषण के मामले में एस.एस.पी. रूपनगर की तरफ से एस.आई.टी. का गठन किया गया है, जिसमें डी.एस.पी. सी.ए.डबल्यू. जसप्रीत सिंह, डी.एस.पी. सतीश कुमार नंगल, सी.आई.ए. इंचार्ज सतनाम सिंह, सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर को शामिल किया गया है। इस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में एस.एस.पी. के आदेशों पर ए.एस.आई. चौंकी इंचार्ज नरिंदर सिंह और एक कांस्टेबल राकेश कुमार को लाईन हाजिर कर दिया गया है। उधर नंगल पुलिस ने रिमांड पर लिए गए स्कूल संचालक अमृत लाल से पूछताछ के बाद उसके साथी शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : फिरोजपुर जेल में मामूली बात को लेकर हवालातियों में हुई आपसी झड़प, मामला दर्ज

PunjabKesari

इस संबंधी नंगल के डी.एस.पी. सतीश कुमार ने बताया कि लड़कियों के साथ किए गए शारीरिक शोषण के मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.एस.पी. ने एस.आई.टी. का गठन कर दिया है, जिसने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अंमृत लाल ने पूछताछ में बताया कि उसके कंप्यूटर / लैपटॉप से गांव का ही एक और व्यक्ति कथित शिव कुमार उक्त मामले संबंधी वीडियो और फोटो चोरी कर उसे कथित तौर पर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों के जुड़े होने का भी अंदेशा है।

यह भी पढ़ें : अहम खबर: इस महीने से शुरू हो सकती है चंडीगढ़ से लंदन के लिए सीधी फ्लाइट

उन्होंने कहा कि पहले अंमृत लाल और शिव कुमार आपस में दोस्त होते थे और बाद में वीडियो और फोटो चोरी करने के मामले में उनकी आपस में अनबन हो गई थी। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में 19 फोटो मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब के इतिहास बारे किताब पर उठे एतराज, परगट सिंह ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ‘आप’ ने थाने के बाहर दिया धरना
इस मामले को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी ने हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में थाने के बाहर धरना दिया। धरना देने वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले को पहले गंभीरता के साथ नहीं लिया जबकि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है और लड़कियों के शारीरिक शोषण के साथ संबंधित है। हरजोत बैंस ने एस.एस.पी. और अन्य उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले का जल्दी हल कर इसका चालान पेश किया जाए और माननीय अदालत भी इस मामले की जल्द सुनवाई कर आरोपियों को सजा दे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News