Big News: SGPC ने हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर सुनाया ये फैसला, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 02:02 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अंतरिम कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में हुई। इस बैठक के दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा खारिज कर दिया गया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि वे हरजिंदर सिंह धामी को मनाने की कोशिश करेंगे और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करेंगे। इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि हरजिंदर सिंह धामी SGPC के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से सेवा निभा सकते हैं। 

नैतिकता के आधार पर दिया गया था इस्तीफा 
बता दें कि हरजिंदर सिंह धामी ने करीब एक महीने पहले नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था। यह कदम श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए जाने के तरीके की आलोचना करने के बाद उठाया गया था। हालांकि हरजिंदर सिंह धामी को मनाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापिस लेने से साफ इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News