SGPC मैंबर करनैल पंजोली ने शिरोमणि कमेटी पर ही उठाए सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 06:13 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (विपन): एस. जी. पी. सी. मैंबर करनैल सिंह पंजोली ने अपनी ही संस्था एस.जी.पी.सी. पर सवाल उठाए हैं। पंजोली ने कहा कि यदि एस. जी. पी. सी. द्वारा पहले ही बढ़िया अस्पताल बनाए होते तो भाई निर्मल सिंह खालसा की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने एस.जी.पी.सी. से मांग की कि सरावां बनानीं बंद करके बढ़िया अस्पताल बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी को बदल कर वहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब इंटरनेशनल अस्पताल बनाया जाए जिससे वहां बढ़िया इलाज हो सके। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर करनैल सिंह पंजोली ने एक प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार पर ज़ोर डाल कर आर्थिक पैकेज की मांग करें जिससे किसानों और आम लोगों को इस आर्थिक तंगी से बचाया जा सके।  एस. जी. पी. सी. को सरावों की जगह अस्पताल बनाने के बारे सोचने चाहिए जिससे समूची जगत को इस नामुराद बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि संस्था के पास अपना कोई बड़ा अस्पताल होता तो भाई निर्मल सिंह की मौत न होती। इसलिए ज़रूरत है कि अस्पताल बनाए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News