जेल सुरक्षा पर उठे सवाल, संग्दिध सामान मिलने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 07:44 PM (IST)

कपूरथला- सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग बैरकों से 2 मोबाइल लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं। जेल अधिकारियों ने दोनोंमोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और इसकी सूचना जेल के उच्च अधिकारियों और थाने को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ए. डी. जी. पी जेल प्रवीन सिन्हा के आदेश पर राज्य भर की जेलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सैंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला की जेल पुलिस और सी.आर.पी.एफ की टीम के साथ जेल के बंदियों और बंदियों की बैरकों की तलाशी ली गई। इस बीच जेल प्रशासन ने अलग-अलग बैरक से कुल 2 मोबाइल फोन, 2 सिम और बैटरियां लावारिस हालत में बरामद कीं। जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन और बैटरी को कब्जे में ले लिया है और इसकी सूचना जेल के उच्च अधिकारियों और कोतवाली पुलिस को दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News