पंजाब में करीब 60 बच्चों का रेस्क्यू, फैक्टरियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना: राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार कमिशन एवं जिला टॉस्क फोर्स टीम ने बाल मजदूरी विरोधी सप्ताह के दूसरे दिन सांझा कार्रवाई करते हुए काकोवाल रोड स्थित चार विभिन्न फैक्ट्री में छापेमारी कर 60 से अधिक मासूम बच्चों को बाल मजदूरी की कैद से आजादी दिलवाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस दौरान फैक्टरियों में हड़कंप मच गया।
आठ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी बाल मजदूरों को मुकेश से रेस्क्यू कर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सभी बाल मजदूर माइग्रेंट है। मामले को लेकर मानव तस्करी जैसे बड़े अपराध की चर्चा छिड़ी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here