संग्दिध परिस्थितियों में मिला अज्ञात का शव, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 02:40 PM (IST)

अबोहर: पंजाब के अबोहर से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है। दोपहर समय नजदीकी गांव रुहेड़ियांवाली के पास से गुजर रही पंजाब माइनर में एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार गत दोपहर समिति के सदस्यों को सूचना मिली कि चन्ननखेड़ा से रुहेड़ियांवाली रोड पर नहर में एक महिला का शव तैर रहा है, जिस पर समिति के सदस्य बिट्टू नरूला, सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और संदीप गिल की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। सहायक उपनिरीक्षक लेखराज मौके पर पहुंचे। समिति सदस्यों ने बताया कि महिला की उम्र करीब 50 वर्ष है और उसने गाजरी रंग का सूट पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने एक हाथ में आर्टिफिशियल रिंग और बालों में हेयर बैंड पहना हुआ है, जिसमें एक चाबी भी लटकी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News