Punjab : जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, गैंगस्टर सहित 5 आरोपियों से संदिग्ध सामान बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 11:17 PM (IST)

तरनतारन  (रमन): पिछले कई दिनों से केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब लगातार सुर्खियों में है, क्योंकि इस जेल से रोजाना मोबाइल व नशीले पदार्थ बरामद होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। चैकिंग के समय दोबारा उक्त जेल के 5 आरोपियों से मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटैंडैंट सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षा स्टाफ ने रोजाना की तरह विभिन्न बैरकों की चैकिंग की। इस दौरान हवालाती आकाशदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी कंडियाला, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी अलादीनपुर, चरनजीत सिंह उर्फ राजू शूटर पुत्र हीरा सिंह निवासी संघा, लवप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मंडाला, जगजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी वनचरी से 5 मोबाइल सहित सिम, 2 केबल, 2 चार्जर बरामद किए।

इस बरामदगी की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि विभिन्न अपराधों को लेकर यह पांचों आरोपी जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। बीते अप्रैल माह में चरनजीत सिंह उर्फ राजू शूटर नामक गैंगस्टर अपने साथियों की मदद से फरार हो गया था। इलाज के लिए राजू शूटर को अस्पताल में भर्ती करवाया था। तब यह आरोपी फिल्मी अंदाज में अपने साथियों की मदद से भाग निकला, परंतु जल्द ही उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News