बड़ी खबर: Punjab Police व बदमाश में क्रॉस फायरिंग, Alert जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:18 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : अमृतसर में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। सीमावर्ती इलाके में पुलिस और वांछित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई। हालांकि दोनों ओर से हुई खुलेआम फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जिले में छापेमारी कर रही है।

थाना खालड़ा की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को संदिग्ध रोबिनप्रीत सिंह पुत्र महल सिंह निवासी गांव माडी मेघा के खेतों में मौजूद होने की सूचना मिली तो वह पहुंच गई, वह उसे घेरने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पुलिस पार्टी को देखकर रोबिनप्रीत सिंह ने अपने हथियार से पुलिस पार्टी पर करीब 4 राउंड फायरिंग की। इस स्थिति को देखकर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन इसी बीच आरोपी रोबिनप्रीत सिंह ट्रैक्टर समेत मौके से भागने में कामयाब हो गया।

इसके बाद बदमाश रोबिनप्रीत सिंह अपना ट्रैक्टर गांव नारली में छोड़कर कहीं और चला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए DSP प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News