SGPC कर्मियों ने सिख की पगड़ी उतारकर की मारपीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 02:26 PM (IST)

तरनतारन(रमन): कस्बा चोहला साहिब में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के द्वार पर बिछाए गए फटे, गंदे पायदान को बदलवाने की शिकायत करने पर एक सिख व्यक्ति की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) के कर्मचारियों ने पगड़ी उतार, केसों की बेअदबी करते हुए मारपीट की। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वहीं पुलिस के अनुसार एस.जी.पी.सी की ओर से पीड़ित सिख से समझौता करने को लेकर बातचीत चल रही है।

Image result for sgpc

जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह हर रोज की तरह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने और माथा टेकने आया। उसने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश करते समय वहां बोरी वाले टाट से बने पायदान को देख हैरान हो गया, जो जगह-जगह से फटा था और मैला भी था। उसने गंदे-फटे पायदान को लेकर गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर परगट सिंह रत्तोके से कहा कि इसे बदल दें नहीं तो वह खुद नए पायदान की सेवा कर देगा। इसी दौरान एस.जी.पी.सी. के करीब 8 कर्मचारी उसे पीटने लगे और पगड़ी उतार दी, उसकी दाढ़ी व सिर के बालों की बेअदबी कर डाली तो वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने उसे छुड़ाया। इस दौरान वहां किसी ने वीडियो भी बना डाली। वहीं इस संबंध में मैनेजर ने कहा कि वह डेरा बाबा नानक गए हुए हैं, लौटकर बात करेंगे। उधर, थाना चोहला साहिब के जांच अधिकारी ए.एस.आई. रंजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामे की बात चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News