SGPC: सिखों के धार्मिक मामलों और संस्थानों में सरकारों के हस्तक्षेप पर लिया सख्त नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 11:36 AM (IST)

अमृतसर, : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी की यहां हुई मीटिंग में सिखों के धार्मिक मामलों और संस्थानों में सरकारों के हस्तक्षेप का सख्त नोटिस लिया गया।  शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंद्र सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में महाराष्ट्र सरकार की ओर से तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ बोर्ड का प्रबंधक गैर सिख को बनाने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने के अतिरिक्त राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अपनी सीमा से बाहर जाकर सिख संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया गया। आंतरिक कमेटी की मीटिंग के उपरांत शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट धामी ने पत्रकारों से कहा कि सरकारों का सिख मामलों में बिना वजह हस्तक्षेप एक गहरी साजिश है जिसको सिख संस्था शिरोमणि कमेटी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि सिख गुरुधामों की अपनी मर्यादा और रिवायत है जिसके अनुसार सिख संस्थाएं देखभाल करती हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ बोर्ड का प्रबंधक गैर-सिख लगाकर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। यह कभी मंजूर नहीं किया जा सकता कि एक पावन तख्त साहिब का प्रबंधक गैर सिख हो। धामी ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भी इस समय अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने की जगह सरकार की बोली बोल रहा है। 

गत दिनों कुछ लोगों का दुरुपयोग करके अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने अपनी पार्टी के हित साधने की कोशिश की है। आयोग की ओर से सरकारी एजैंसियों को सिख संस्थानों के मामलों की जांच के लिए कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि लालपुरा को शिरोमणि कमेटी के जिस सदस्य ने मांगपत्र सौंपा था, उसने आंतरिक कमेटी की मीटिंग में माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग और सरकारी प्रतिनिधि सिख संस्थानों के आंतरिक मामलों से दूर रहें और अपनी जिम्मेदारी को समझें। 

टाइटलर को अग्रिम जमानत के खिलाफ दी जाएगी कानूनी सहायता 

शिरोमणि कमेटी के प्रधान धामी ने कहा कि 1984 की घटना के दोषी जगदीश टाइटलर को पुलबंगश केस में अग्रिम जमानत के खिलाफ पीड़ित परिवारों की ओर से उच्च अदालत में चुनौती देने के लिए कानूनी सहायता के साथ-साथ मुख्य गवाह बीबी लखविंद्र कौर को जरूरी वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसके साथ ही आंतरिक कमेटी की ओर से सौदा साध गुरमीत राम रहीम के विरुद्ध चल रहे केस की जांच में शिरोमणि कमेटी कानूनी सहायता करेगी। 

पूर्ण भव्यता से मनाए जाएंगे शताब्दी समारोह

धामी ने कहा कि शताब्दी समारोहों को पूर्ण भव्यता से मनाने का भी फैसला किया गया है। इसके अंतर्गत 9 सितम्बर को नाभा दिवस का शताब्दी समारोह, 1 अक्तूबर को सिंह सभा लहर का 150 वर्षीय समारोह और 21 फरवरी को जैतो मोर्चे का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर देश भर में समागम किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News