संघर्ष कर रहे किसानों का हर स्तर पर सहयोग करेगी शिरोमणि कमेटी : बीबी जगीर कौर

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 03:00 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संघर्ष कर रहे किसानों के लिए लंगर और प्राथमिक सेहत सेवाओं का घेरा और बढ़ा दिया है। अब शिरोमणि कमेटी द्वारा दिल्ली तक यह सेवा पहुंचाई  जाएगी। इससे पहले शंभू, खनौरी, फतेहाबाद, पानीपत और डब्बवाली में किसानों के लिए सेवाएं दी जा रही थीं। शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर ने आज हरियाणा में ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरूक्षेत्र से दिल्ली के लिए लंगर सेवा रवाना की और इसके दौरान उनकी तरफ से कमेटियां भी बनाई गईं, जो इन सेवाओं की देख-रेख करेंगी।

इस मौके पर प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि संघर्ष कर रहे किसानों का हर स्तर पर सहयोग करेगी शिरोमणि कमेटी बीबी जगीर कौर ने बताया कि बहादरगढ़ बार्डर, सोनीपत, कुंडली बार्डर और दिल्ली में लंगर सेवा भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जिंद और गुरुद्वारा श्री धमतान साहिब से लंगर सेवा के लिए शिरोमणि कमेटी मैंबर बलदेव सिंह खालसा, जगसीर सिंह मांगेआना, बीबी अमरजीत कौर पर आधारित कमेटी काम करेगी, जिसके कोर्डीनेटर परमजीत सिंह सरोआ अतिरिक्त सचिव होंगे। इसी तरह गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब अंबाला, गुरुद्वारा श्री नाढा साहिब पंचकुला, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला और गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरूक्षेत्र से लंगर के लिए प्रबंधों की देख-रेख आंतरिक मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, भुपिन्द्र सिंह असंध, रघूजीत सिंह विर्क, बलदेव सिंह कायमपुर, बीबी मनजीत कौर गंधोला करेंगे। इनके साथ उप-दफ्तर हरियाणा के इंचार्ज परमजीत सिंह और मंगप्रीत सिंह सहयोग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News