अमृतसर रैली में कांग्रेस और आप पर बरसे शाह
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 05:15 PM (IST)
अमृतसर(महेन्द्र/कमल/कुमार): जनता पंजाब में भ्रम फैलाने वालों को नहीं, बल्कि विकास करवाने वालों को चुने व उनके पक्ष में मतदान करे। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्थानीय रणजीत एवेन्यू शॉपिंग काम्पलैक्स में रैली दौरान कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ व कांग्रेस नशे के मुद्दे पर गलत प्रचार कर न सिर्फ पंजाब को देश-विदेश में बदनाम कर रही हैं, बल्कि कई प्रकार के भ्रम भी फैला रही हैं, ताकि किसी भी तरीके से सत्ता पर कब्जा कर सकें। पंजाब का चुनाव देश की सुरक्षा का चुनाव है, यह स्थानीय मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वह पाक से सटे राज्य में भाईचारे का माहौल बनाए रखें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई भाजपा की उपलब्धियों की देशवासी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने ‘आप’ व कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि ये राजनीतिक पार्टियां विनाश की राजनीति कर रही हैं। जब देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है, तो इस मुद्दे पर पंजाब पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर कटाक्ष करते कहा कि कितनी हास्यास्पद बात है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने नाम के आगे तो कैप्टन लगाते हैं, लेकिन पंजाब की राजनीति में विशेष स्थान हासिल करने के लिए आदेश वह राहुल गांधी का मान रहे हैं। यह स्थिति देख सवाल उठता है कि आखिर वह कैसे कैप्टन हैं?
उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना ‘आप’ व इसके नेता अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई दिल्ली जा रहा है और कोई दिल्ली से यहां आ रहा है, लेकिन दिल्ली मे सत्तारूढ़ ‘आप’ ने दिल्ली को किस कगार पर छोड़ दिया हुआ है, इस बारे दिल्ली में रहने वालों से फोन करके पूछ सकते हैं, इसलिए दिल्ली में ‘आप’ की भूमिका देख पंजाब की जनता ऐसी पार्टी व ऐसे नेताओं को मुंह नहीं लगाएगी।