कुकर्म के बाद मजदूर के साथ की शर्मनाक हरकत, हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 12:19 PM (IST)

भवानीगढ़: नजदीकी गांव के एक युवा मजदूर के साथ कथित तौर पर कुकर्म करने और बाद में उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित मजदूर के परिवार ने गांव के ही एक शख्स पर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की हालत गंभीर है जिसका पटियाला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित के पारिवारिक सदस्यों ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान बताया कि पीड़ित गत 1 दिसम्बर की शाम मजदूरी करके लौटा था और शाम को गांव का एक बुजुर्ग व्यक्ति उसे बहलाकर मोटरसाइकिल पर अपने खेत ले गया जहां उक्त व्यक्ति ने शराब पीने-पिलाने के बाद पीड़ित के साथ कुकर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी। घटना के बाद पीड़ित को उक्त व्यक्ति ने पटियाला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उसके परिवार को बताया कि उनके बेटे ने अपनी पीठ में चाकू मार लिया है। 

परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि डाक्टरों ने ऑप्रेशन कर पीड़ित का रॉड निकाला है। होश में आने पर पीड़ित ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार का आरोप है कि उन्होंने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस के पास की लेकिन उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। उधर, मामले को लेकर थाना भवानीगढ़ के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News