शर्मनाक : नाबालिगा से की अश्लील हरकतें, मोबाइल में खींची तस्वीरें, विरोध करने पर......

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 11:58 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को पड़ोसी बहाने से अपने घर ले गया और ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें करने लग पड़ा तथा अपने मोबाइल में फोटोएं भी खींची। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर भाग गया। लगभग 3 घंटे बाद बच्ची के मां-बाप ढूंढते हुए आरोपी के घर पहुंचे और बच्ची को वापस लेकर आए। इस मामले में थाना डिवीजन नं .6 की पुलिस ने धारा-354,354-ए,342,506 और पोक्सो एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

ए.एस.आई. हरपाल सिंह के अनुसार आरोपी की पहचान अक्षय कुमार (27) निवासी गुरपाल नगर, डाबा रोड के रूप में हुई है जो डी.जे. चलाता है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि गत 21 जून को बेटी घर के बाहर खड़ी थी और अचानक गायब हो गई। जब उसकी तलाश शुरू की तो वह उक्त आरोपी के घर से कुछ घंटों के बाद मिली जो बुरी तरह घबराई हुई थी। अगले दिन बच्ची ने अपनी मां को बताया कि आरोपी बहाने से उसे अपने साथ बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और ऊपरी मंजिल पर ले जाकर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी और मोबाइल में फोटो क्लिक करने लग पड़ा। विरोध करने पर धमकियां देते हुए कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News