नई दिल्ली से चलने वाली Shan-e-Punjab Express आज नहीं आएगी Amritsar, जानें क्यों...

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 10:08 AM (IST)

जालंधर: फिरोजपुर रेल मंडल के साहनेवाल- अमृतसर रेल सैक्शन में पड़ते फगवाड़ा और गोराया स्टेशन के बीच बन रहे लो हाइट सब-वे के निर्माण के लिए संबंधित विभाग द्वारा 9 फरवरी को सुबह 11.50 बजे से दोपहर 2.20 बजे तक अढ़ाई घंटे का ब्लॉक लिया गया है, जिस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होगी।

 ब्लॉक की वजह से नई दिल्ली से अमृतसर की ओर आने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस (12497) लुधियाना स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन लुधियाना अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।शाम को नई दिल्ली जाने वाली शान-ए- पंजाब एक्सप्रैस (12498) लुधियाना से ही रवाना होगी। इसके अलावा दिल्ली- पठानकोट एक्सप्रैस (22429) और दादर एक्सप्रैस (11057) को भी एक-एक घंटा रोक कर चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News