Shatabdi Express के यात्रियों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा!
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 10:03 AM (IST)

जालंधर: जून के महीने में बीते दिनों बार बार हुई बरसात ने लोगों को गर्मी में ठंड का एहसास कराया लेकिन पिछले 2 दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है।
17 डिग्री से निकलकर 40 डिग्री टैंप्रेचर का करना पड़ रहा सामना
अगर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की बात करें तो इन दिनों शताब्दी एक्सप्रैस के यात्रियों पर हीट स्ट्रोक का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उन्हें कोच के अंदर 17 डिग्री टैंप्रेचर से निकल कर 40 डिग्री का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के आधे हिस्से में छत का न होना है।दरअसल नई दिल्ली से चलकर अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस के अधिकतर कोच जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के उस हिस्से में आते हैं जहां शैड नहीं है। शैड न होने के कारण ट्रेन के अंदर ठंडे वातावरण से निकल कर उन्हें सीधा तेज धूप का सामना करना पड़ता है। यह ट्रेन जालंधर सिटी स्टेशन पर दोपहर करीब 12.06 बजे पहुंचती है लेकिन मंगलवार को यह करीब 20 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। उस समय गर्मी भी पूरे चरम पर थी जबकि शाम के समय मौसम खुशगवार हो गया था।
वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह सर्द-गर्म होने से यात्रियों को अचानक चक्कर और उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है। फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. के अलावा नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. व अन्य उच्चाधिकारियों के ध्यान में यह मामला होने के बावजूद कई वर्षों बाद भी प्लेटफार्म नंबर 1 के शेष हिस्से में शैड नहीं डाली जा सकी जबकि आश्वासन देते देते कई मंडल रेल प्रबंधक और जी.एम. बदल गए लेकिन लोगों की परेशानी ज्यों की त्यों है। गर्मी के साथ-साथ बरसात के दिनों में भी यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रैस के 2 एग्जीक्यूटिव कोच भी ट्रेन के अंत में लगे होते हैं जिनमें ज्यादातर वी.आई.पी. और संपन्न परिवारों के लोग सफर करते हैं। उन्हें भी धूप और बारिश के दिनों में यही परेशानी झेलनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में बेहाल हो रहे रेलयात्री मॉडर्न स्टेशन बनाने का दावा करने वाले रेलवे अधिकारियों को कोस रहे हैं।