पंजाब में भाजपा को ज्यादा सीटें लेने में कोई दिलचस्पी नहीं:श्वेत मलिक

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब में अकाली-दल भाजपा गठजोड़ के बीच सीट वितरण को लेकर भाजपा प्रधान श्वेत मलिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'सीट शेयरिंग फार्मूले' के अंतर्गत भाजपा की अकाली दल से चुनाव के दौरान ज्यादा सीटें लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाल में हुए चुनाव के दौरान मिली जबरदस्त सफलता के बाद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की प्रक्रिया शरू की जा रही है। हम इसी स्तर तक पहुंचना चाहते हैं। बता दें कि गठजोड़ के कारण इस समय पंजाब की 10 सीटें अकाली दल के पास है। जबकि भाजपा 3 सीटों पर ही चुनाव लड़ती है। वहीं विधानसभा चुनावों में पार्टी 23  सीटों पर ही चुनाव लड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News