शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर भंग, बागी नेताओं की हुई घर वापसी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:49 PM (IST)
पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर को भंग कर दिया गया है। आज अमृतसर में हुई बैठक के बाद बागी गुट ने इस संबंध में फैसला लिया है। बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकालियों को सजा सुनाने के साथ ही यह बात कही गई थी कि जो बागी हैं वह भी दागी है। वह अपने चूल्हे समेट कर एक हो जाएं। उनके द्वारा सभी नेताओं के इस्तीफे स्वीकार करने के आदेश देने के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल के नवीनीकरण के भी आदेश दिए गए थे।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता और अन्य मुद्दों के विरोध में पार्टी से पासा मोड़ कर शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की शुरुआत की गई थी। उनके द्वारा ही श्री अकाल तख्त साहिब में सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ शिकायत दी गई थी। इसे लेकर पूरी सुनवाई के बाद ही श्री अकाल तख्त साहिब में सिंह साहिबान द्वारा सुखबीर सिंह बादल और अन्य नेताओं को धार्मिक सजा लगाई गई। इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा और कई अन्य नेता शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here