शिरोमणि कमेटी के पब्लिकेशन विभाग का रिकार्ड सील

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 09:43 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पब्लिकेशन विभाग का रिकार्ड सील कर दिया गया है। यह जानकारी सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से मिले आदेश के अनुसार यह रिकार्ड श्री अकाल तख्त साहिब के एडी. हैड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह, पब्लिकेशन विभाग के नए इंचार्ज गुरनाम सिंह और दफ्तर सचिवालय के रिकार्ड कीपर गुरिंद्र सिंह भोमा और कम्प्यूटर आप्रेटर चरणदीप सिंह की हाजिरी में सील किया गया है।

वर्णनीय है कि 2016 में गुरुद्वारा श्री रामसार साहिब में आगजनी की घटना के कारण कुछ स्वरूप अग्नि भेंट हो गए थे और कुछ पानी की बौछार कारण खराब हो गए थे, परन्तु शिरोमणि कमेटी द्वारा सभी स्वरूपों बारे जानकारी न देते हुए इस बात को छुपा कर रखा गया। अब जब पब्लिकेशन विभाग का एक कंवलजीत सिंह नाम का कर्मचारी रिटायर हो चुका है तो उसके प्रोवीडैंट फंड में से शिरोमणि कमेटी ने इन स्वरूपों की भरपाई करनी चाही तो उसने सारा खुलासा करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 267 पवित्र स्वरूप खुर्द-बुर्द हुए हैं, जिनमें से कुछ बिना रिकार्ड के एक डेरे में भी पहुंचाए गए हैं वह भी उस डेरे में जहां श्री अकाल तख्त साहिब की मर्यादा नहीं मानी जाती। इसके बाद जब सिख कौम में भारी रोष के साथ बवाल खड़ा हुआ तो कुछ जत्थेबंदियों ने इसका विरोध किया।

इस पर एक परीक्षक सब-कमेटी बनाई गई, परन्तु कुछ जत्थेबंदियों के विरोध करने पर इस परीक्षक कमेटी में वह अधिकारी और मैंबर शामिल हैं, जो इस कार्य में खुद मौजूद थे, इसलिए शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल द्वारा समकालीन कार्यकारिणी की मीटिंग गत दिनों श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला में बुलवा कर यह कार्य जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को किसी रिटायर्ड  जज या किसी बेदाग सिख बुद्धिजीवी से करवाने के लिए कार्यकारिणी में प्रस्ताव डाल कर सौंप दिया गया। निजी सहायक ने बताया कि अब यह जांच किसी रिटायर्ड जज या किसी विद्वान सिख बुद्धिजीवी को सौंपी जाएगी। आज की कार्रवाई में पब्लिकेशन विभाग का रिकार्ड अलमारी को 2 ताले लगाकर कमरे सहित सील कर दिया गया है और बाहर निगरानी के लिए 2 टास्क फोर्स के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News