रवनीत बिट्टू के घर बाहर धरने पर बैठे शिवसेना प्रधान, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 05:18 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): निजी स्कूलों की तरफ से फीसों की लगातार मांग के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने शनिवार को संसद मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू के घर बाहर धरना लगाया। इस मौके राजीव टंडन ने कहा कि रवनीत बिट्टू ने लोकसभा मतदान के समय 24 घंटे लोगों की सेवा में उपस्थित रहने का वायदा किया था परन्तु अब वह स्कूल फीसों के मामले पर चुप्प क्यों हैं।

इस मौके राजीव टंडन ने पंजाब सरकार को इस मामले सम्बन्धित ऑर्डीनैंस लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूलों की तरफ से सिर्फ 500 रुपए फीस ही वसूलने के निर्देश दिए जाए। राजीव टंडन ने कहा कि हर मुद्दे पर लाइव होकर बोलने वाले रवनीत बिट्टू स्कूल फीसों के मामले पर चुप्पी क्यों धारी बैठे हैं। उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू आज स्कूल माफिया के खिलाफ लगाए गए धरने में आकर बैठे और साथ ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह तक आवाज बुलंद करें जिससे इस मसले का हल निकाला जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News