Punjab में दिल दहला देने वाला हादसा, कागज की तरह फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब भयानक हादसा होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना अमृतसर से सामने आई है, जहां के मजीठा बाईपास पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार जब एंडेवर कार अमृतसर मजीठा बाईपास फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी तो अचानक कार का स्टेयरिंग घूम गया और कार कागज के टुकड़े की तरह नीचे गिर गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार 2 लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तुरंत फ्लाईओवर के किनारे की दीवार तोड़कर नीचे गिर गई। इस दौरान कार में सवार 2 लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहां पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सूचना मिली है कि कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी है। घायल कार सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News