शहर की 116 नंबर कोठी में दिल दहला देने वाला मंजर, देखते ही देखते फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:25 PM (IST)
पंजाब डेस्कः अमृतसर के रेस कोर्स रोड स्थित 116 नंबर कोठी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। कोठी के ऊपर वाले कमरे में अचानक आग भड़क उठी, जिस कारण अंदर मौजूद किरण आहूजा ( 52) की धुएं से दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किरन आहूजा इसी कोठी के मालिक थे। अचानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत इकट्ठा होकर मदद करने के लिए आगे आए।

घटनास्थल पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के अनुसार आग कोठी के ऊपरी कमरे में लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगते ही किरन आहूजा घबरा गए और अपने कुछ ज़रूरी कागज़ात व सामान बचाने के लिए कमरे में वापस चले गए। लेकिन तब तक कमरा गाढ़े धुएं से भर चुका था। धुआं इतना ज्यादा था कि वे बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कमरे का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। अधिकारियों के अनुसार आग बहुत तेज़ी से फैली और पूरे कमरे में लपटें व घना धुआँ भर गया।

पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती शक शॉर्ट सर्किट की ओर है, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। कोठी में कॉस्मेटिक का कारोबार चलता था और उससे जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है। सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल है।

