रूपनगर की महिला शूटर जसमीन कौर ने अब तक जीते 3 स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (राहुल): 52वीं पंजाब स्टेट अंतर जिला शूटिंग चैम्पियनशिप के अंतर्गत पी.ए.पी. के शूटिंग रेंज में जारी चैम्पियनशिप में रूपनगर के शूटरों ने अब तक अपनी बढ़त बनाई हुई है। रूपनगर के 4 शूटर अब तक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा चुके हैं, जिनमें से 3 स्वर्ण पदक जसमीन ने विभिन्न वर्गों में जीते हैं। लुधियाना के शूटरों ने 2, जालंधर, पटियाला व होशियारपुर के शूटरों ने 1-1 स्वर्ण पदक पर अधिकार जमाया है। मेजबान जालंधर ने अब तक 1 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक जीते हैं।
22 जुलाई तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में पंजाब के 16 जिलों से संबंधित लगभग 850 शूटर बालक व बालिका वर्ग में भाग ले रहे हैं। अब तक हुए मुकाबलों के अंतिम परिणाम इस प्रकार से रहे-177 पीप साइट एयर राइफल के 10 मीटर व्यक्तिगत पुरुष मुकाबले में जालंधर के उपराज सिंह, रूपनगर के अनंतवीर सिंह माहल तथा जालंधर के ही हरजस सिंह ने इसी मुकाबले के महिला वर्ग में रूपनगर की जसमीन कौर, लुधियाना की गुरलीन कौर तथा जालंधर की जसप्रीत कौर ने, इसी वर्ग के जूनियर पुरुष व्यक्तिगत में रूपनगर के अनंतवीर सिंह माहल, पटियाला के मेहताब सिंह मान तथा होशियारपुर के इन्द्रपाल सिंह ने, इसी वर्ग के महिला वर्ग में रूपनगर की जसमीन कौर, मानसा की रतनीव कौर तथा लुधियाना की गुरलीन कौर ने, 10 मीटर यूथ पुरुष व्यक्तिगत में पटियाला के मेहताब सिंह मान, नौनिहाल सिंह आहलूवालिया तथा उदय अरोड़ा ने, इसी वर्ग के महिला वर्ग में रूपनगर की जसमीन कौर, लुधियाना की गुरलीन कौर तथा मुक्तसर की रणजोत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्माल बोर स्पोर्ट्स राइफल प्रोन के 50 मीटर जूनियर महिला व्यक्तिगत में होशियारपुर की कुलजीत कौर ने प्रथम, जालंधर की मेघा ने द्वितीय तथा होशियारपुर की राजतिंद्र कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्पोर्ट्स राइफल के 25 मीटर महिला व्यक्तिगत में लुधियाना की पुनीत कौर, जालंधर की अनिका बुबलानी तथा लुधियाना की गुरलीन कौर, जबकि इसी मुकाबले के जूनियर महिला व्यक्तिगत में लुधियाना की पुनीत कौर, पटियाला की रवनीत कौर तथा जालंधर की अनिका बुबलानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अधिकार जमाया।