शहर में 2 दिन नहीं खुलेंगी दुकानें! जारी हो गए सख्त आदेश
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:34 PM (IST)
मोगा (गोपी राऊके, बिन्दा, कशिश) : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर मोगा सागर सेतिया ने जिला मोगा में फिरोजपुर से लुधियाना रोड/लुधियाना से फिरोजपुर रोड के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकानों, अहातों, तंबाकू की दुकानों, मांस/मछली की दुकानों को 19 नवम्बर की शाम से 20 नवम्बर की देर रात तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित 20 नवम्बर को फिरोजपुर जिले से मोगा तक एक धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी, जो मोगा में कुछ स्थानों पर रुकेगी। इन स्थानों में गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह गांव दारापुर, गुरुद्वारा तंबूमल साहिब पातशाही 7वीं गांव डगरू, बुघीपुरा बाईपास, गुरुद्वारा दुख भंजनसर पातशाही छेवी, गांव मतवाई गुरुद्वारा श्री जप साहिब, गांव नवां चूहड़चक्क शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन को पूरी धार्मिक व भक्ति भावना से सम्पन्न करने के लिए 19 नवम्बर की शाम से 20 नवम्बर की देर रात तक सड़क के पास वाले क्षेत्र में शराब की दुकानें, अहाते, तंबाकू की दुकानें, मीट/मछली की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

