फिल्मी स्टाइल में दुकानदार को किया Kidnap—भागते वक्त फटा टायर, एक गिरफ्तार!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:47 PM (IST)

नंगल (सैनी)- नंगल की मेन मार्कीट में एक दुकानदार को कथित दो कार सवारों द्वारा किडनैप करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नंगल थाने में प्रैस वार्ता दौरान जानकारी देते नंगल के डीएसपी हरकीरत सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस को फोन आया कि मेन मार्कीट के एक व्‍यापारी गुलशन राय को एक सफेद स्विफ्ट कार, जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति बैठे थे, किडनैप करके ले गए और कि भागते समय स्विफ्ट कार बरमला चैक पोस्‍ट के नजदीक हादसा ग्रस्‍त हो गई। 

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए एएसआई राम कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने बरमला चैक पोस्‍ट के नजदीक काबू कर लिया। उन्‍होंने बताया कि पकड़े गए व्‍यक्ति ने अपना नाम कथित अंश हमीद उर्फ हर्ष पुत्र अब्दुल हमीद निवासी किला अहमदगढ़ मोहल्ला चोरा पुलिस स्टेशन सिटी मालेरकोटला बताया। 

गुलशन राय ने बताया कि सोमवार रात को करीब 07:30 बजे वह दूध खरीदने के लिए मेन मार्केट जा रहा था, तभी एक स्विफ्ट गाड़ी में दो लड़के आए जिन्होंने उसे फुसलाकर गाड़ी में बिठा लिया और फिर बरमाला साइड ले गए और धमकाकर पैसे मांगने लगे और बरमाला चेक पोस्ट के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया जिसके एक लड़का गाड़ी से उतरकर भाग गया और दूसरा आदमी नशे की हालत में था, जिसे उसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। 

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए कथित अंश से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ दूसरा व्‍यक्ति कथित विशाल निवासी गांव भिबौर साहिब थाना नंगल था, तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि पता लग सके कि इनके मंसूबे क्‍या थे और उन्‍होंने किस नियत से गुलशन राय को किडनैप किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News