Punjab: अब दुकानें Sunday नहीं Monday को रहेंगी बंद,  बैठक में हुआ फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:45 PM (IST)

जीरा: पंजाब भर में किसानों द्वारा 30 दिसंबर को बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में फिरोजपुर के जीरा में दुकानदारों ने रविवार की बजाए सोमवार को दुकाने बंद रखने का फैसला किया है। दरअसल, मक्खू मनियारी यूनियन के प्रधान सतीश नारंग के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फैसला लिया गया कि अब दुकानें रविवार की बजाय सोमवार को बंद रखी जाएंगी। उक्त कदम किसानों द्वारा बंद की कॉल का समर्थन करने के लिए उठाया गया है।

रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से रहेगा बंद
बता दें कि किसानों द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है कि सोमवार यानी 30 दिसंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। पूरे पंजाब में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमें कर्मचारी यूनियनों का भी समर्थन मिला है। हर गांव में पंजाब बंद को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें हर संगठन से समर्थन मिल रहा है और हमने 30 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कल किसान गांवों में जाकर लोगों को पंजाब बंद के बारे में अपील करेंगे। 

डल्लेवाल की हालत गंभीर
उधर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद खराब हो चुकी है। डल्लेवाल ने कल शाम से पानी नहीं पिया क्योंकि अंदर हुई कमजोरी के कारण उनकी रोगों के साथ लड़ने की शक्ति खत्म हो गई है। उनको पानी का घूंट पीते ही उल्टी आ जाती है। उनके हाथ भी पीले नजर आ रहे है और शरीर बेहद कमजोर हो चुका है। आज डाक्टर इस बात को लेकर बेहद चिंतित रहे हैं परन्तु डल्लेवाल ने मरणव्रत को त्यागने से इंकार कर दिया है। उधर आज पूरे देश में मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के हक में अलग-अलग राज्यों में जिला स्तर पर भूख हड़ताले की गईं और रोष प्रदर्शन हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News