अमेरिका के सपने दिखा 2 परिवारों के खर्चा दिए लाखों, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:27 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): सलेमपुर गांव के दो युवकों से अमरीका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई जिसके बाद टांडा पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। थाना प्रमुख गुरिंदर जीत सिंह नागरा ने बताया कि पहला मामला गुरबख्श सिंह पुत्र प्यारा सिंह के बयान पर प्रेम सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी चौलांग के खिलाफ दर्ज किया गया है।

आरोपी जाजा रोड पर अनाज मंडी के पास मनु फॉरेक्स की दुकान चलाता है। गुरबख्श सिंह ने अपने बयान में कहा कि इस व्यक्ति ने उसके बेटे हरमनदीप सिंह को अमरीका भेजने का झांसा देकर 20 लाख 49 हजार रुपये की ठगी की है । उसने उसके बेटे को अमरीका की बजाय दुबई भेज दिया बाद में उसने उसकी रकम भी वापस नहीं की।

दूसरा मामला कुलदीप कौर पत्नी मलकीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेम सिंह ने उनके बेटे अमृतपाल सिंह को अमरीका भेजने के बजाय दुबई भेज दिया और उनसे 20 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने अब जांच के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार अमरजीत सिंह आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News