Punjab के बेटे शुभमन गिल ने कराई बल्ले-बल्ले, ये खिताब जीतने वाला बना दुनिया का पहला खिलाड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पंजाब के बेटे शुभमन गिल ने अच्छी उपलब्धि हासिल किया है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा दी है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को जुलाई 2025 का प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गिल को यह खिताब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पछाड़कर मिला। इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पांच मैचों में गिल ने कुल 754 रन ठोके, जिनमें चार शतक शामिल हैं।
इस पर शुभमन गिल ने कहा कि, "जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह और भी खास है क्योंकि कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि मिली। गौरतलब है कि यह शुभमन गिल का चौथा ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड है। इससे पहले वह फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 4 बार यह खिताब अपने नाम किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here