जेल में 60 रुपए दिहाड़ी के हकदार थे नवजोत सिद्धू, करते थे ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 03:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सजा पूरी करके रिहा हो चुके है। हालांकि उन्हें उनके अच्छे व्यवहार के कारण उनकी सजा पूरी होने से पहले ही रिहा कर दिया गया है, लेकिन वे जेल में बिताए दिनों के लिए 60 रुपए प्रति दिन का मेहनत पाने के हकदार हैं।
जानकारी के मुताबिक उनसे जेल में क्लर्क का काम लिया गया था, जिसे कुशल कामगारों की श्रेणी में रखा गया है। सरकार के आदेशों के अनुसार सजायाफ्ता कुशल कामगार के लिए यह दैनिक वेतन 30 मार्च 2016 से लागू किया गया था। इससे पहले 21 सितंबर 2012 से 29 मार्च 2016 तक यह राशि 35 रुपए थी, जबकि पहले यह केवल 12 रुपए थी।
वहीं अर्धकुशल सजायाफ्ता कामगार को 50 रुपए और अकुशल सजायाफ्ता कामागार को 40 रुपए दैनिक वेतन दिया जाता है, जबकि मार्च 2016 तक यह राशि क्रमश: 30 रुपए और 25 रुपए थी, जबकि इससे पहले क्रमशः 10 रुपए व 8 रुपए थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल