5911 पर होगी छोटे Sidhu की हवेली में Entry, परिवार ने सजा लिए Tractor
punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 08:55 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_3image_08_51_436973263sd.jpg)
पंजाब डेस्क: छोटे सिद्धू के जन्म से मूसा गांव में खुशियां फिर लौट आई हैं। जहां लोग भरे मन से सिद्धू की हवेली में जाते थे, वहीं अब हवेली में शादी जैसा माहौल बना हुआ है।
छोटे सिद्धू की जल्द ही हवेली में एंट्री करने वाली हैं। जैसे ही माता चरण कौर को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, पूरा परिवार हवेली में कदम रखेगा। इसके साथ ही सिद्धू मुसावाला के ट्रैक्टरों को भी सजाया गया है। 5911 पर हर कोई छोटे सिद्धू की एंट्री देखने के लिए उत्साहित है।
सिद्धू को खेती बहुत पसंद थी, जिसके कारण उन्होंने बड़े शहरों और देशों में रहने के बजाए अपने गांव में रहना बेहतर समझा। ट्रैक्टर के प्रति उनका प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बता दें कि रविवार सुबह बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उनकी माता चरण कौर ने एक पुत्र को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर हर कोई परिवार को बधाईयां दे रहा है।