पंजाब में सियासी भूचाल के बीच Navjot Sidhu की नई Post, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:25 PM (IST)
पंजाब डेस्कः डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा दिए गए बयानों के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने नवजोत कौर सिद्धू को निलंबित भी कर दिया है। दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू इस मुद्दे पर पार्टी हाईकमान के सामने अपना पक्ष रखना चाहते हैं और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने की तैयारी में हैं। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू की एक नई सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा की हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक पंजाबी गीत भी लगाया है। हालांकि सिद्धू ने इस पोस्ट में कुछ भी लिखा नहीं है और न ही इस विवाद को लेकर कोई बयान दिया है, लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात से पहले इस तरह की तस्वीरें साझा किए जाने को लेकर यह माना जा रहा है कि सिद्धू सभी को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह अपनी पत्नी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
इस पोस्ट के कमेंट्स में भी लोग नवजोत सिंह सिद्धू को अलग-अलग तरह के सुझाव देते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें राजनीति में वापसी की अपील कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट्स में कई कांग्रेसी नेताओं पर भी निशाना साधा जा रहा है। हालांकि इस पूरे विवाद को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी अब भी बरकरार है और उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान सांझा नहीं किया है।

