Navjot Sidhu को अब एक और Notice, 7 दिन का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस का अंदरूनी घमासान एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद अब उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से भेजा गया है।

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह नोटिस डॉ. सिद्धू द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में भेजा है। नोटिस में रंधावा ने डॉ. सिद्धू को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

‘गैंगस्टरों से लिंक’ के लगाए थे आरोप
दरअसल, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में एक निजी चैनल पर बातचीत के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके अलावा उन पर और भी कई आरोप लगाए गए थे। रंधावा ने इन आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया। अब उन्होंने अपने वकील के जरिए लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि इस तरह के बयानों से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है और यह मामला मानहानि का बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News