सिद्धू मूसेवाला की गांव के लड़कों के साथ वीडियो वायरल, बनी चर्चा का विषय
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 09:29 AM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह वॉलीबॉल खेलता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो को प्रशंसकों की तरफ से भी खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में सिद्धू ने ट्रैक सूट पहना हुआ है और सिर पर तौलिया बांधा है। इस दौरान सिद्धू ने पैरों में चपलें डालीं हैं। आप कह सकते हैं कि इतना बड़ा स्टार होने के बावजूद भी सिद्धू में कोई घमंड नहीं है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जब इंसान के पास शोहरत और पैसा आ जाए तो उसमें घमंड आना लाजिमी है लेकिन सिद्धू की यह वीडियो देखने के बाद पता लगता है कि कुछ लोग शोहरत पाने के बाद भी अपने पृष्ठभूमि को नहीं भूलते।
अगर बात करें सिद्धू मूसेवाला के वर्क फ्रंट की तो वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपर हिट गीत दे चुका है। इसके अलावा वह बहुत जल्द अदाकारी करते हुए भी नज़र आएंगे। इन दिनों वह किसानों के साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ें हुए है, जिसके चलते वह भी प्रदर्शन में नज़र आता रहता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
