सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला: करीबी दोस्तों और शगनप्रीत को लेकर बोले पिता बलकौर सिंह
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 02:35 PM (IST)

मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता का हैरान करने वाला एक बड़ा बयान सामने आया है कि सिद्धू को उसके दोस्तों ने धोखा दिया है। इस बीच उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसके करीबी दोस्त भी जिम्मेदार है।
पिता बलकौर ने कहा कि सिद्धू को कुछ गायककार पसंद नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि एक ग्रुप ने सिद्ध मूसेवाला को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि समय आने पर उन सभी का नामों का खुलासा करूंगा और सब कुछ साफ करूंगा। उन्होंने कहा कि उनका बेटा घटिया साजिशों की भेंट चढ़ा है। पिता बलकौर ने बताया कि शगनप्रीत मूसेवाला का मैनेजर नहीं था।
उन्होंने कहा कि मूसेवाला को लेकर गैंगस्टरों के मन में ऐसी छवि बना दी गई, ऐसा माहौल पैदा कर दिया गया कि शगनप्रीत को सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर बताया और इसके अलावा बिक्कू मिड्डूखेड़ा का हत्या में संलिप्त बताया गया। गैंगस्टरों को जानबूझ कर उकसाया गया ताकि सिद्धू मूसेवाला को मार दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारें कम गैंगस्टरों का राज ज्यादा नजर आ रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ तब मिलेगा जब उन साजिशकर्ताओं को पकड़ा जाएगा जिन्होंने सिद्ध मूसेवाला की हत्या का सारा ताना-बना बनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here