पाईटैकस मेले में सिद्धू ने की शिरकत, दिए ये सुझाव

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 11:04 AM (IST)

अमृतसर (जशन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाईटैकस का विस्तार 5 या 10 देशों में नहीं बल्कि 34 देशों में होना चाहिए। केंद्र सरकार को चाहिए कि 34 देशों में कारोबार को प्रफु्ल्लित करने के लिए कनेक्टिविटी को मजबूत करे। नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को शाम पी.एच.डी. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आयोजित किए 15वें पाईटैकस मेले का दौरा करने के बाद एकत्रित इकट्ठ को संबोधन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : गागोवाल परिवार ने सिद्धू मूसेवाला को किया चैलेंज, हाईकमान को दी यह चेतावनी

उन्हें अमृतसर-लाहौर मार्ग पर फिर से कारोबार को शुरू करने की वकालत करते कहा कि केंद्र सरकार ने आई.सी.पी. पर स्कैनर शुरू करने का फैसला किया है। यह केंद्र का प्रशंसायोग्य कदम है। उन्होंने कहा कि देशों में कारोबार को प्रफुल्लित करने के लिए आपसी तालमेल को बढ़ाना जरूरी है। इसमें पाईटैकस जैसे प्रोग्राम अहम भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें : विधायक बीर दविंदर का चुनावी रास्ता हुआ साफ

पंजाब में किसान की आमदन और नौजवानों के लिए रोजगार को बढ़ाने का समर्थन करते कांग्रेस प्रधान ने कहा कि यदि 34 देशों में आपसी संपर्क बढ़ेगा तो रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। किसानों को रिवायती फसलें छोड़कर दालें और अन्य प्रकार की खेती की सलाह देते सिद्धू ने कहा कि किसान यदि फूड प्रोसेसिंग की तरफ बढ़ते हैं तो उनकी आमदन में भी विस्तार होगा। नवजोत सिद्धू ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उद्योगों को प्रफुल्लित किए जाने के साथ स्वरोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : सुनील जाखड़ की नाराजगी जल्द दूर करेगी कांग्रेस, सौंपेंगी अहम जिम्मेदारी

इससे पहले पी.एच.डी. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा ने सिद्धू का पाईटैकस में पहुंचने पर स्वागत किया और उन्होंने पंजाब में उद्योगों की समस्याओं संबंधित विचार-विमर्श भी किया।

यह भी पढ़ें : बस ऑप्रेटरों ने दिया कांग्रेस सरकार को 7 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम

पाईटैकस चेंबर नंबर 4 में शरीर मसाज करने वाला स्टाल सभी के लिए विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। यहां लेटेस्ट ऐसी मशीन इस बार कंपनी ने मुहैया करवाई है, जिसके साथ पूरे शरीर की मसाज हो सकती है। इस बारे में उक्त कंपनी के अधिकारी कुणाल ने बताया कि वह बीते 15 वर्षों से इस व्यापारिक मेलों में भाग लेते आ रहे हैं और इस बार गुरु नगरी में पहली बार ऐसी सीटिंग चेयर मशीन लाए हैं जो कि फुल शरीर मसाज करती है।

यह भी पढ़ें : CM चन्नी ने कैप्टन पर साधा निशाना, आखिर क्यों हुआ पार्टी दफ्तर बंद

उन्होंने बताया कि यह मशीन इकठ्ठा ही पैर, टांगें, कंधों, हाथों, हिप, बैक, पीठ सहित पूरे शरीर की मसाज करती है, जिसके साथ हर कोई तरोताजा हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरवाईकल या बैकपेन लोगों को इससे बहुत ज्यादा राहत मिलती है और वह भी सिर्फ 5 से 10 मिनट में। उन्होंने कहा कि वह बीते 2 वर्षों उक्त मेले में कोरोना कारण रद्द होने से भाग नहीं ले सके परन्तु इस बारे में बीते 2 वर्षों के बैकलाक को पूरा कर लेंगे। इस मौके पी.एच.डी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्थानीय प्रबंधक जैदीप सिंह सहित कई अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News