सिख्स फॉर जस्टिस ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 09:04 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिखकर 4 जुलाई को पंजाब की आजादी के गैर-सरकारी रैफरैंडम के लिए पंजाब में वोटर रजिस्ट्रेशन खोलने से पहले श्री अकाल तख्त साहिब से प्रोत्साहन लेने की बात की है। पन्नू ने अपने पत्र द्वारा 4 जुलाई, 1955 को भारत सरकार की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब पर हमले में शहीद किए सिंह-सिंहनियों की याद में अरदास समागम बारे भी बात की है। 

श्री हरिमंदिर साहिब के अंदर व आस-पास सिक्योरिटी बढ़ाई
श्री हरिमंदिर साहिब में सिविल में पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है। इसके साथ ही श्री हरिमंदिर साहिब के आस-पास भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं, ताकि कोई असुखद घटना न हो। सूत्रों के अनुसार अगर आज कोई श्री अकाल तख्त साहिब पर इस संबंधी अरदास करने आता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है और कानून अनुसार यदि उस पर कोई कार्रवाई होती है तो यू.ए.ई. (आतंकवाद विरोधी एक्ट) के अंतर्गत उसकी कम से कम एक साल से पहले जमानत नहीं हो सकती। इस संबंधी जब सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब से सम्पर्क करना चाहा तो किसी ने फोन नहीं उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News