बुलेट पर आई डोली, सादे ढंग से हुई रस्में, इस विवाह के बारे सुन आप भी करेंगे तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:48 PM (IST)

शेरपुर (विजय कुमार सिंगला): जिला संगरूर के गांव घनौरी कलां के हरदीप सिंह और गांव सतौज की गुरप्रीत कौर का बिना दहेज के हुआ सादा विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव घनौरी कलां के मरहूम निहाल सिंह के छोटे पुत्र हरदीप सिंह उर्फ मोटू का विवाह परिजनों ने गांव सतौज की गुरप्रीत कौर के साथ जैसे ही विवाह की तारीख पक्की की तो हरदीप ने बिना दहेज विवाह संबंधित अपनी शर्त रख दी।

हरदीप सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि उसके सिर्फ़ चार बाराती एक गाड़ी में गए थे जबकि वह ख़ुद मोटरसाइकिल पर गया, गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज करवाए और अपनी पत्नी को अपने मोटरसाइकिल पर ही अपने घर ले आया। उन्होंने दावा किया कि उसने अपने ससुराल परिवार से बिल्कुल भी दहेज नहीं लिया। वैसे वह अपने ससुराल घर खाना खाने के मौके पर भी पंगत में बैठकर लंगर छकना चाहता था लेकिन उसके ससुराल परिवार ने उसे खाना जरूर कुर्सी पर बिठा कर खिलाया। अच्छी जमीन के मालिक हरदीप सिंह की शैक्षिक योग्यता अंडर मैट्रिक और उसकी पत्नी की एम. एस. सी. बताई जा रही है और आईलैट्स में से भी अच्छे बैंड प्राप्त हैं। वैसे हरदीप सिंह का कहना है कि वह विदेश जाने का इच्छुक नहीं है। समाज सेवीं मास्टर कुलवंत सिंह ने इस शादी को अन्य नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत करार दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News