विवादों में घिरी ''काली एक्टिवा सांग'' सिंगर Rupinder Handa आई सामने, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क : काली एक्टिवा सांग से मशहूर रुपिंद्र हांडा की विदेश से गत दिवस वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह स्टेज पर माइक फैंककर चली गई थी। वहीं अब इस पूरी घटना की जिम्मेदारी रुपिंद्र हांडा ने मैनेजमैंट पर थोप दी है। रुपिंद्र हांडा का कहना है कि यह मिस मैनेजमैंट की वजह से हुआ। उन्होंने वीडियो की पूरी सच्चाई अपने इंस्टाग्राम पर सांझा की है। हांडा ने इस पूरी घटना का ठीकरा प्रमोटर के सिर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के लिए शो की मैनेजमैंट जिम्मेदार है, इसमें मैनेजमैंट की गलती रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने सही समय पर शो में पहुंच गई थी, लेकिन उसके बावजूद वहां पर विवाद हो गया।
रुपिंद्र हांडा का कहना है कि वह 1.30 बजे शो वाली जगह पर पहुंच गई थी, लेकिन प्रमोटर की तरफ से इन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। हांडा का कहना है कि जब वह होटल में पहुंची तो वहां पर उसे रिसीव करने के लिए भी प्रमोटर की तरफ से वहां पर कोई नहीं था। अफरा-तफरी के बीच उसने डेढ़ घंटे तक अपनी परफार्मैंस दी। इसके बाद प्रमोटर ने उन पर दर्शकों से बात करने का दबाव बनाया। इस दौरान उसे स्टेज पर जबरदस्ती बिठाया गया और यहां तक कि उसका फोन तक छीन लिया गया। बता दें कि कनाडा में एक शो के दौरान रुपिंद्र हांडा स्टेज पर ही माइक फैंक कर वहां से चली गई थी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हुई।